Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान के बाबर आजम ने नैशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए साउदर्न पंजाब के खिलाफ आकर्षक पारी खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। बाबर आजम के अब ट्वंटी-20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे हो चुके हैं। वह इतने रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने 192 पारियों में सात हजार रन बनाए थे। बाबर 187 पारियों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं। देखें रिकॉर्ड

ट्वंटी-20 में सबसे तेज सात हजार रन (पारियां)
बाबर आजम (187 पारियां)
क्रिस गेल (192 पारियां)
विराट कोहली (212 पारियां)
एरोन फिंच (222 पारियां)
डेविड वार्नर (223 पारियां)

बता दें कि साउदर्न पंजाब ने पहले खेलते हुए महज 119 रन बनाए थे। उनकी शुरूआत खराब रही थी। फहीम अशरफ ने पहली ही ओवर में अशरफ और शोएब मकसूद को पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद आघा सलमान और आजम ने क्रमश: 40 और 45 रन बनाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के फेल होने के चलते टीम 119 रन पर ही सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी सेंट्रल पंजाब की टीम ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।