Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब मेलबर्न में 26 दिसम्बर को जीत दर्ज करने के इरादे से दूसरा टेस्ट खेलेगी। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम की धज्जियां उड़ा देगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए हैं।  

वार्न ने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी (भारत की) धज्जियां उड़ा देगी। उन्होंने कहा, भारत के पास केएल राहुल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। युवा शुभमन गिल भी टीम में होगा। अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन खिलाड़ी है। हमें पता ही है कि चेतेश्वर पुजारा क्या कर सकता है।' 

इसी के साथ ही पूर्व स्पिनर ने कहा, शमी के रूप में भारी नुकसान हुआ है। वह अच्छी गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं। यदि आप मेलबर्न की परिस्थितियों के लिए गेंदबाजों को देखते हैं - पिचों में गिरावट - शमी सीम को हिट करते हैं और अच्छी लंबाई और सीधे गेंदबाजी करते हैं।