Sports

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे कैमरा मैन की गलती के कारण मैदान पर गिर पड़े। मैच के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा स्पाइडर-कैम नोर्त्जे के लगा और वह जमीन पर गिर पड़े। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

नोर्त्जे अपने क्षेत्ररक्षण वाली जगह की और बढ़ रहे थे। इसी दौरान स्पाइडर-कैम उनके लगा और वह जमीन पर गिर गए। आधिकारिक प्रसारक ने बाद में इस घटना को टेलीविजन पर दिखाया। कमेंटेटर जेम्स ब्रेशॉ ने कहा, 'नोर्त्जे चुपचाप अपने स्थान पर जा रहे हैं...बैंग।' रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया, 'ऐसा नहीं होना चाहिए।' 

नॉर्टजे का इलाज दक्षिण अफ्रीका टीम की मेडिकल टीम द्वारा मैदान पर किया गया और वह मैदान पर ही रहे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी का निर्माण जारी रखा। डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा तक लगाया और तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 189 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।