Sports

खेल डैस्क : डरबन के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दूसरा टी20 मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए बावुमा के 35, कप्तान मार्करम के 49 तो स्टंब्स के 27 रनों की बदौलत 164 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के 66 तो कप्तान मिचेल मार्श के 79 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

 

दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही थी। हैंडरिक्स 3, वेन दूसें 6 और डेवाल्ड ट्रेविस 0 पर ही आऊट हो गए। लेकिन बावुमा ने 17 गेंदों में 35, कप्तान ऐडन मार्करम ने 38 गेंदों में 49 रन बनाकर टीम को संभाला। ट्रिस्टन ने 27, कार्टजे ने 11 तो लुंगी नगिड़ी ने 13 रन बनाकर स्कोर 164 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहरनडोर्फ ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 22 रन देकर 3, नाथन एलिस ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने अच्छी शुरूआत दी। ट्रेविस ने 18 रन बनाए। लेकिन इसके बाद शॉर्ट पर मिचेल मार्श ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ जोरदार प्रहार किए। शॉर्ट ने 30 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसी तरह मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।