Sports

जकार्ता : भारतीय महिला और पुरूष रिकर्व टीमों को 18वें एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब देश को तीरंदाजी में पदक के लिए कंपाउंड तीरंदाजों से उम्मीद रह गई है। महिला टीम चीनी ताइपे से एकतरफा अंदाका में 2-6 से हारकर बाहर हो गई जबकि पुरूष टीम को कोरिया के हाथों 1-5 की हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

भारत और कोरिया पुरूष टीमों के मुकाबले में पहला सेट 1-1 से बराबर रहा जबकि कोरिया ने अगले दो सेट 2-0 के समान अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कोरिया ने यह मुकाबला 166-162 के स्कोर पर जीता। भारतीय टीम में शामिल जगदीश चौधरी, अतानु दास और विश्वास कोरिया के सामने चुनौती नहीं पेश कर सके। पहला सेट 54-54 से बराबर रहा जबकि कोरियाई तिकड़ी ने अगले दो सेट 56-54, 56-54 से जीत लिए।

PunjabKesari
इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और प्रोमिला दाइमारी की भारतीय टीम को ताइपे के खिलाफ एकतरफा अंदाज में शिकस्त मिली और वह केवल तीसरे सेट पर दो अंक जुटा सकी जबकि पहले, दूसरे और चौथे सेट पर उसे कोई अंक नहीं मिला। दूसरी ओर विश्व की तीसरे नंबर की तान या तिंग, आठवीं रैंकिंग की लेई चिएन यिंग और 22वीं रैंक पेंग चिय माओ की मजबूत चीनी ताइपे की टीम ने कुल 24 तीरों में नौ पर परफेक्ट 10 का स्कोर किया। वहीं विश्व में सातवीं रैंकिंग की दीपिका, 12वीं रैंक की प्रोमिला और 45वीं रैंक की अंकिता की भारतीय टीम ने केवल छह परफेक्ट-10 के स्कोर किए। फाइनल सेट में भारतीय टीम ने छह और सात के खराब स्कोर किए। 

PunjabKesari

दीपिका ने अपने आखिरी तीर पर सात का स्कोर किया और चौथा एवं आखिरी सेट भारतीय टीम ने 57-47 से हार गई। भारत और चीनी ताइपे की टीमों का चार सेटों में स्कोर 56-55, 56-51, 52-55, 57-47 का रहा। इससे पहले महिला रिकर्व टीम ने मंगोलिया को प्री क्वार्टरफाइनल में 5-3 से और पुरूष टीम ने राउंड-16 में वियतनाम को 5-3 से हराकर क्वार्र्टरफाइनल में प्रवेश किया था।