Sports

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू को सराहते हुए कहा है कि यह आगे भी जारी रहना चाहिए। अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जनता कर्फ्यू की अविश्वसनीय शुरूआत। जैसा स्कूल में कहा जाता था पिन ड्रॉप साइलेंस। उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।' 

कोरोना वायरस पर रविचंद्रन अश्विन का बयान 

Unbelievable start to the #JantaCurfew , pin drop silence as they used to say in school. Hope this is extended beyond this day and social distancing can be adhered to In the days to come. @narendramodi @AmitShah

— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 22, 2020

अश्विन आगे फिर कहा, ‘लोग दूसरों के कामों में कमियां देखते हैं या हमारे सिस्टम में क्या खामियां हैं। इस बारे में बात करते हैं। थोड़ा ब्रेक लें और जब आप सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अभ्यास करें तो अपने अंदर झांकें। समाज की भलाई के लिए यह आपका सबसे बड़ा योगदान होगा। जय हिंद।' 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू

PunjabKesari
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को देशवासियों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में जुटे मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने वालों का आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर ताली बजाने के संदेश व वीडियो साझा किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू' लगाने और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मियों और अन्य बुनियादी सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था। रविवार को नागरिकों ने काफी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और हऐसा करके उनका आभार व्यक्त किया।