Sports

जालन्धर : सोशल मीडिया पर इन दिनों हैशटैग डिंडा अकैडमी शब्द बेहद प्रचलित हो रहा है। आईपीएल में क्रिकेट फैंस इस शब्द का उस गेंदबाज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन खा रहा है। लेकिन बीते दिनों जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल अकाऊंट से इसपर एक ट्विट आया तो इससे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा चिढ़ गए। उन्होंने एक ट्विट के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों की खूब निंदा की। साथ ही साथ उन्होंने अपने ट्वंटी-20 क्रिकेट के आंकड़े भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए।

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बीते दिनों चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान अंतिम ओवर में 26 रन लुटा दिए थे। इसके बाद से ही उमेश यादव को डिंडा अकादमी का सदस्य मानकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। वहीं, जब उमेश ने अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो आरसीबी ने उमेश की प्रशंसा करने के लिए एक ट्विट डाल दिया। इसमें लिखा था- ‘डिंडा अकादमी? ये क्या है? 
Ashoke Dinda Shuts Down "Haters" After RCB Gaffe
लेकिन आरसीबी के यह ट्विट फिर से डिंडा की ट्रोलिंग का कारण बन गया। विरोध ज्यादा हुआ तो आरसीबी ने यह ट्विट हटा दिया। लेकिन दूसरी ओर अशोक डिंडा इससे परेशान हो गए। उन्होंने ट्विट कर अपनी क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े तो दिखाए ही साथ ही साथ ट्रोलरों को चुप रहने की सलाह भी दे दी।