Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना एकबार फिट टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हरा दिया। हालांकि भारत जीत के बेहद करीब था जब कप्तान हरमनप्रीत काैर क्रीज पर डटी हुईं थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में ऐश्ली गार्डनर ने 16 रनों का बचाव किया। वहीं मैच जीतने के बाद ऐश्ली ने बयान देते हुए कहा कि जब वह आखिरी ओवर फेंकने आईं तो उनका दिल जोर से धड़क रहा था।

ऐश्ली ने कहा, ''आखिरी ओवर में मेरा दिल जोर से धड़क रहा था। हम ऐसे ही बतौर टीम फ़ाइट करते हैं। यही हमने मैच के बाद हडल में बात की थी। हम जीतने की स्थिति में नहीं थे लेकिन हमने रास्ता ढूंढा और जीते। हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और आज हमने गेंद के साथ यही किया। मुझे लगता है कि हमने बल्ले से खेल को वास्तव में अच्छी तरह से स्थापित किया, शायद गेंदबाजी में चूके लेकिन मुझे लगता है कि हमने जो लड़ाई दिखाई वह इस टीम के चरित्र को दर्शाती है।''

उन्होंने आगे कहा, ''बस वास्तव में स्पष्ट रहें कि मैं क्या करना चाहती हूं, हम स्पष्ट रूप से जानते हैं कि उनके पास सभी तरह से उपयोगी बल्लेबाज हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि आप क्या करना चाहते हैं और कोई रन मुफ्त नहीं देना चाहते हैं। मैं बस विकेट को हिट करने की कोशिश कर रही थी और जितनी बार संभव हो स्टंप्स के सामने गेंद रखने की कोशिश कर रही थी। बीच में समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है, मेग के साथ भी समय बिताना अच्छा लगता है । वह हमेशा शांत रहती हैं और चीजों को सरल रखती हैं। इस पूरे विश्व कप में मेरी कुछ पारियों के बाद इस खेल में आने वाले आत्मविश्वास से मुझे लगा, मुझे लगता है कि मुझे उस आत्मविश्वास को अगले खेल में ले जाना होगा और फिर उम्मीद है कि फाइनल में जीत हासिल होगी।''

बता दें कि ऐश्ली ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, साथ ही 18 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के लिए नवाजा गया। मैच की बात करें तो गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को आखिरी ओवर में पांच रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। भारत के खराब फील्डिंग और कैच लपकने के मौके छोड़ने से आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिये 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की।