Sports

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी डैब्यू में शतक लगाने वाले अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला अचानक खामोश हो गया है। राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार 120 रन बनाने वाले अर्जुन कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहली ही गेंंद पर आऊट हो गए। कर्नाटक ने पहले खेलते हुए मनीष पांडे के दोहरे शतक की मदद से 603 रन बनाए थे। उम्मीद थी कि गोवा की ओर से अर्जुन बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।


अर्जुन जिन्हें पिछले मैच में बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था। इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। उन्होंने विजय कुमार की पहली गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से निकलकर शरथ के हाथों में जा समाई। हालांकि उक्त मैच में कर्नाटक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कुछ रन भी बनाए।

 


गोवा के ओपनर्स अमोलकर 30 तो सुनील देसाई 5 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन इसके बाद सुयांश प्रभुदेसाई ने 87 तो सीधेश लाड ने 63 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। अर्जुन के पास भी कप्तान दर्शन मिसल के साथ मिलकर स्कोर बनाने का मौका था लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। कप्तान दर्शन अर्धशतक लगाने में सफल रहे।


बता दें कि अर्जुन इसी साल मुंबई से सीधा गोवा टीम में पहुंचे थे। उनका पहला ही मुकाबला राजस्थान के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्होंने 207 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए थे। गोवा की ओर से सुयांश प्रभुदेसाई भी दोहरा शतक जडऩे में सफल रहे थे।