Sports

कोलंबोः पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच के दाैरान पहला इंटरनेशनल विकेट झटकते ही सुर्खियां बटोर लीं। अर्जुन ने मैच के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज आरवीकेपी मिश्रा को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह विकेट लिया।

मैच की शुरूआत अर्जुन के ओवर से हुई
आज यानी 17 जुलाई को शुरू हुए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान निपुण धनंजय ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय कप्तान और विकेटकीपर अनुज रावत ने मैच का पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर से फिंकवायाष  वहीं, दूसरे ओवर की गेंदबाजी आकाश पांडे ने की। इसके बाद मैच का तीसरा आैर अपना दूसरा ओवर फेंकने आए अर्जुन ने ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई।
PunjabKesari
फैंस देने लगे बधाईयां
अर्जुन की इस पहली सफलता पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं. अर्जुन के साथ-साथ फैन्स सचिन तेंदुलकर को भी बधाई दे रहे हैं। उनकी तुलना सोशल मीडिया पर वसीम अकरम से की जा रही है।