Sports

नई दिल्लीः वीरवार को हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप डी के दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना को क्रोएशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम की हार के बाद उसके फैंस अपना आपा खो बैठे। मैच खत्म होने के बाद अर्जेंटीना के फैंस इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने स्टेडियम में ही क्रोएशिया के समर्थकों पर लात-घूंसों से हमला कर दिया।

फैंस को उम्मीदें थीं कि मैस्सी का जलवा देखने को मिलेगा लेकिन वह पूरे मुकाबले में बेवस नजर आए। इस मैच को देखने 5000 क्रोएशिया के फैंस पहुंचे तो वहीं अर्जेंटीना  टीम को सपोर्ट करने के लिए 10500 लोग आए थे और हार के बाद वह जीत का जश्न मना रहे क्रोएशिया के फैंस से भिड़ गए।

हार के साथ अर्जेंटीना पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है, ग्रुप डी में दो मैच के बाद अर्जेंटीना एक अंक के साथ चाैथे पायदान पर मौजूद है। इसी के साथ अर्जेटीना के बाहर होने के चांस बढ़ गए हैं। अर्जेंटीना 2002 में भी ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था जबकि उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।