Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों के बीच अब उनके बारे में नई बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा कि धोनी जल्द क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति की पिच पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान ने दावा किया है कि धोनी क्रिकेट से संन्यास लेकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, मैं लगातार धोनी के संपर्क में हूं। उम्मीद है वह जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे। उन्होंने क्रिकेट के जरिए देश की बहुत सेवा कर ली है ऐसे में अब उन्हें संन्यास लेकर राजनीति में एंट्री लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, धोनी के अलावा पार्टी में फिल्म, शिक्षा और साहित्य जगत की शख्सियतें भी शामिल हों इसपर भी हमारा फोकस है। ऐसे लोग जो समाज के लिए रोल मॉडल हैं उनपर भी हमारी नजर है। मालूम हो कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने धोनी से संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुलाकात की थी। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। धोनी को सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं गई थीं।