Sports

नई दिल्ली : जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्वकप में भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदीला अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। इस कारण उन्हें महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर पदक से हाथ धोना पड़ा। 
म्यूनिख के ऐतिहासिक ओलंपिक शूटिंग रेंज में अपूर्वी हालांकि आठ महिलाओं के फाइनल में 18वें शॉट तक एक समय 1.1 अंक की बढ़त के साथ खेल रही थीं। उन्होंने 19वें शॉट पर 5.9 का खराब स्कोर किया जिससे वह चौथे नंबर पर खिसक गईं। उन्होंने 20वें शॉट पर 10.5 का स्कोर किया और कुल 205.4 अंक हासिल किए। वह पदक से 2.9 अंक दूर रह गईं।

चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन ने 250.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक, चीन की मिंगयांग वू ने 249.8 के स्कोर के साथ रजत और डेनमार्क की रिके काएंग इस्बेन ने 229 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता।

अपूर्वी ने इससे पहले 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 630.9 का स्कोर किया और चौथे नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। स्पर्धा में अन्य दो भारतीयों में अंजुम मुद्गिल 626.4 का स्कोर कर 25वें और मेहुली घोष 620.3 के स्कोर के साथ 86वें स्थान पर रहीं।

दिन की अन्य स्पर्धा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हीना ने प्रीसिकान राउंड में 290 का स्कोर किया और ओवरऑल 10वें नंबर पर रहीं। रैपिड फायर राउंड में शुक्रवार को फाइनल में हिस्सा लेने वाली शीर्ष आठ खिलाड़यिों का निर्णय होगा। अनु राज सिंह 287 के स्कोर के साथ 24वें और रानी सरनोबत 282 के स्कोर के साथ 64वें नंबर पर रहीं।