Sports

पेरिस: पिछले कुछ समय से लगातार लचर प्रदर्शन कर रही जर्मनी की टीम को मंगलवार को विश्व चैंपियन फ्रांस के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह यूएफा नेशन्स लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ से बाहर हो गई।
sports, football, germny loss
आलोचकों के निशाने पर चल रहे जर्मनी के कोच जोचिम लियु ने हालांकि इस हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि फ्रांस को गलत पेनल्टी दी गई।
PunjabKesari
टोनी क्रूस ने 14वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके जर्मनी को बढ़त दिला दी थी लेकिन एंटनी ग्रीजमैन के दूसरे हाफ में कि गए दो गोल की मदद से फ्रांस जीत हासिल करने में सफल रहा। ग्रीजमैन ने 62वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 80वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। 
germany vs france
जर्मनी की पिछले दस मैचों में यह छठी हार है जिसका मतलब है कि वह नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर हो गया। उसे निचली श्रेणी में जाने से बचने के लिए 19 नवंबर को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। नेशन्स लीग के अन्य मैचों में उक्रेन ने चेक गणराज्य को 1-0 से, जाजया ने लाटविया को 3-0 से, वेल्स ने आयरलैंड को 1-0 से और नार्वे ने बुल्गारिया को 1-0 से हराया।