Sports

नई दिल्लीः टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग के एकल खिलाडिय़ों में शीर्ष 200 में जगह बनाने वाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई। ताजा रैंकिंग में 15 स्थानों के सुधार के साथ 25 साल की अंकिता करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग 197 वें पर पहुंच गई। उनसे पहले यह मुकाम निरूपमा वैद्यानाथन और सानिया मिर्जा ने हासिल किया था। 

सानिया 2007 में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग 27वें स्थान पर पहुंची थी जबकि निरूपमा 1997 में 134वीं रैंकिंग तक पहुंची थी। जापान में आईटीएफ र्सिकट में खेल रहीं अंकिता ने कहा, ‘‘मैंने काफी मेहनत की है और इस स्थान तक पहुंचने के लिए बहुत धैर्य दिखाया है। पिछले काफी समय से मैं रैंकिंग में 200 से 250 के बीच थी। इस बाधा को पार करने में थोड़ा समय लगा।’’ महिला एकल रैंकिंग में करमन कौर थांडी दूसरी सर्वश्रेष्ठ भारतीय है जिनकी रैंकिंग 267वीं है।

एटीपी रैंकिंग में 105वें स्थान पर युकी भांबरी भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी है। उनके बाद रामकुमार रामनाथन (133), सुमित नागल (213), प्रजनेश गुणेश्वरन (264) और अर्जुन खाड़े (396) का नंबर आता है। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना शीर्ष भारतीय है। वह 19वें स्थान पर काबिज है। इसमें दिविज शरण 42वें स्थान पर है जबकि लिएंडर पेस 45वें पायदान पर हैं।