नई दिल्लीः राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्या रहाणे ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर अपना दबदबा कायम कर दिया है। दिल्ली के खिलाफ टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में रहाणे ने 45 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रहाणे आईपीएल इतिहास में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित को छोड़ा पीछे
रहाणे ने इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित दिल्ली के खिलाफ अबतक 670 रन बना चुके हैं, वहीं रहाणे ने 677 रन बना दिए हैं। इस मैच से पहले रहाणे को 39 रनों की जरूरत थी आैर उन्होंने आईपीएल इतिहास की 16वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/21_49_207438757rohit sharma-ll.jpg)
दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
677 अजिंक्या रहाणे
670 रोहित शर्मा
661 विराट कोहली
551 रोबिन उथप्पा
491 सुरेश रैना
445 युवराज सिंह