Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौका दिया था। इस दौरान कई पाकिस्तान फैंस ने उनपर आरोप लगाए थे कि वह इंगलैंड में खेलने के लिए पाकिस्तान से किनारा कर रहे हैं। इसका एक कारण आमिर द्वारा ब्रिटेन की नागरिकता के लिए अप्लाई करना भी था। लेकिन अब इन मामलों पर मोहम्मद आमिर की पत्नी नर्जिस खातून (Narjis Khatun) ने खुद ही आकर सब अटकलों पर विराम लगा दिया है। 

मोहम्मद आमिर की पत्नी नर्जिस खातून का बयान 

Mohammad Amir Wife, Narjis Khatun, Mohammad Amir photo

नर्जिस ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर ऐसे लोगों के नाम संदेश जारी किया है जिन्हें लगता है कि आमिर ने इंगलैंड की ओर से खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। नर्जिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है- हमें अपने फैसले पर किसी को कोई सफाई देने की जरूरत तो नहीं है लेकिन हमारा ध्यान रखने वाले लोगों को बता देना चाहती हूं कि मेरे पति मोहम्मद अमिर को इंगलैंड से खेलने की कोई जरूरत नहीं है। वह पाकिस्तान की ओर से खेलना पसंद करते हैं। यहीं नहीं, अगर हमारी बेटी मिनसा भी अगर क्रिकेट खेलना चाहेगी तो उसे पूरी आजादी होगी कि वह अपने पिता की तरह पाकिस्तान से खेले।

मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिए संन्यास 

Mohammad Amir Wife, Narjis Khatun

नर्जिस ने लिखा है- वह (आमिर) टेस्ट से ही रिटायर हुए हैं न कि ओवरऑल क्रिकेट से। उन्होंने यह डिसीजन इसलिए लिया ताकि वह वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ज्यादा फोक्स कर सकें और अपने वत्न पर मान कर सकें। मैं उन लोगों के लिए अल्ला से शांति की दुआ करती हूं जो अपनी जिंदगी में काफी निगेटिव हैं। अल्ला ऐसे लोगों पर रहम करे। आमीन। 

मोहम्मद आमिर और नर्जिस खातून की शादी 

Mohammad Amir Wife, Narjis Khatun

बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद आमिर की मदद नर्जिस खातून ने ही की थी। नर्जिस पाकिस्तान मूल की मशहूर ब्रिटिश वकील थीं। कोर्ट में पेशी और अन्य कानूनी कारवाई के लिए जब वह आमिर से मिलती रही तो दोनों में प्यार हो गया।  बता दें की  नर्जिस ने ब्रिटेन से अपनी पढ़ाई की थी और वहीं पर अपना काम कर रहीं थी। दोनों ने अपने प्यार को और मजबूत करने के लिए साल 2014 में शादी की।