Sports

नई दिल्ली : 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम लंबे समय से चार नंबर के बल्लेबाज की तलाश कर रही थी। अब भारत के लिए इस नंबर पर अंबाति रायुडू बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रायुडू ने आगामी विश्व कप में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अभी तक भारत के लिए एक भी टैैस्ट नहीं खेलने वाले रायुडू अब भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं।

PunjabKesarisports Ambati Raydu

हैदराबाद क्रिकेट संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अंबाति रायुडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें रणजी ट्राफी भी शामिल है ताकि वह सीमित ओवर क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगा सकें। इसके अनुसार- वह छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे। उसने बीसीसीआई, हैैदराबाद क्रिकेट संघ, आंध्र क्रिकेट संघ, बड़ौदा क्रिकेट संघ और विदर्भ क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा किया है।

Cricket

हाल में वैस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में रायुडू ने एक शतक और एक अर्धशतक से 217 रन जुटाए थे जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनकी प्रशंसा की थी। रायुडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें इंगलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है।