Sports

नई दिल्ली : बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरासिंघे ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले रविवार को यहां गंभीर रूप से खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों के जोखिम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस विश्व कप मैच को सोमवार को खेला जाना है लेकिन गंभीर एक्यूआई के कारण मैच को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। 

दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिनों से जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है। शहर में मंगलवार तक प्रदूषण के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। आईसीसी ने हालांकि कहा था कि मैच को लेकर कोई भी फैसला उस दिन सुबह की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद होगा। उन्होंने कहा, ‘वायु की गुणवत्ता दोनों टीमों को प्रभावित कर रही है। यह आदर्श नहीं है। हम थोड़े चिंतित थे. इसलिए हमने एक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया।' 

मैच से एक दिन पहले हथुरासिंघे ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में हम बाहरी वातावरण में अपने जोखिम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें हालांकि अभ्यास करने की जरूरत है और हमें इस स्थिति के दीर्घकालिक प्रभाव से सावधान रहना होगा।' हथुरासिंघे ने कहा कि टीम मैच को लेकर आयोजकों के निर्णय का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हमें जो भी परिस्थिति मिले उसमें खेलना होगा।' 

बांग्लादेश ने शुक्रवार को अपने प्रशिक्षण सत्र को रद्द करने के बाद शनिवार की शाम को हल्के सत्र आयोजित किया। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज ने रविवार को भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने नेट सत्र में अच्छा समय बिताया। इस दौरान लिटन दास ने नेट में सबसे अधिक समय बिताया, जबकि मुशफिकुर रहीम, नजमुल हसन शंटो ने भी अभ्यास किया। वायु प्रदूषण के कारण अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ मास्क पहने हुए थे। 

हथुरासिंघे ने कहा कि टीम के मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे चिकित्सकों ने खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखी है। कुछ खिलाड़ी अस्थमा से पीड़ित होने के कारण अभ्यास के लिए नहीं आये। वे कमरे के अंदर ही हैं। अभ्यास के दौरान भी हम बहुत सचेत हैं।' विश्व कप में खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका और बांग्लादेश ने हाल ही में बहुत अच्छे मैच खेले हैं। ईमानदारी से कहूं तो दोनों टीमें वास्तव में एक जैसी स्थिति में हैं। हम जितना संभव हो सके उतना ऊंचा स्थान हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हमने अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका खो दिया है। अभी चैंपियंस ट्रॉफी (क्वालिफिकेशन) बाकी है और हमें जितना संभव हो सके उतना अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में यह काफी अहम मैच है।'