Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैंपियन चैस टूर के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज के बेस्ट ऑफ 2 फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन पोलैंड के यान डूड़ा नें अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव को 3-1 से पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली है और अगर दूसरे दिन उन्होने 2 अंक भी अर्जित किए तो वह एमचैस रैपिड 2022 के विजेता बन जाएँगे जबकि अगर ममेद्यारोव को खिताब जीतना है तो पहले उन्हे दूसरे दिन कम से कम 2.5 अंक बनाने होंगे और फिर टाईब्रेक मे बजाई जीतनी होगी ।

फाइनल के पहले दिन चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसकी शुरुआत पहली बाजी ड्रॉ रहने से हुई ,दूसरे मुक़ाबले में डूड़ा नें रेटी ओपनिंग में 40 चालों में जीत दर्ज कर 1.5-0.5 से बढ़त  बना ली तीसरा मुक़ाबला एक बार फिर अनिर्णीत रहा और स्कोर डूड़ा के पक्ष में 2-1 हो गया । अंतिम रैपिड में सफ़ेद मोहरो से एक बार फिर डूड़ा ने खुद को बेहतर साबित किया और क्वीन पान ओपनिंग में 35 चालों में खेल जीत कर पहला दिन 3-1 से अपने नाम कर लिया ।

PunjabKesari