Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : फांस के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करते हुए 36 साल बाद विश्व चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान मेस्सी की फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने की वह अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे। डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। वहीं मोरोको की इस विश्व कप में काफी चर्चा हुई जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुछ बड़ी टीमों को हराया। इसी के साथ ही नए खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी है जिन पर अगले महीने से शुरू होने वाली विंडो में पैसों की बरसात होने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं इनके बारे में - 

एलेक्सिस मैक एलिस्टर 
देश - अर्जेंटीना
उम्र - 23 साल
टीम में भूमिका - मिडफील्डर
टॉटनहम, एटलेटिको मैड्रिड, यूवेंटस और इंटर मिलान की दिलचस्पी
क्लब द्वारा मैक एलिस्टर को रिलीज के लिए 263 करोड़ की मांग

जूड बेलिंघम 
उम्र - 19 साल
देश - इंग्लैंड 
टीम में भूमिका - मिडफील्डर
बोरुसिया डॉर्टमुंड के साथ 2025 तक करार
लिवरपूल 879 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार!
बेलिंघम की मांग - 1319 करोड़ रुपए 

अज्जेडिन औनाली 
देश - मोरक्को 
उम्र - 22 साल
टीम में भूमिका - मिडफील्डर 

एंजो फर्नांडीज 
देश - अर्जेंटीना
उम्र - 21 साल 
टीम में भूमिका - मिडफील्डर
लिवरपूल-चेल्सी की दिलचस्पी 
लिवरपूल 791 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार! 

कोडी गाक्पो 
देश - नीदरलैंड्स
उम्र - 23 साल 
टीम में भूमिका - फॉरवर्ड 
मैनचेस्टर यूनाइटेड 439 करोड़ रुपए की बोली लगाने को तैयार!