Sports

पर्थ: भारत के नए रिकार्डधारक विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘देश का नायक’ करार दिया और कहा कि पूर्व कप्तान ने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थितियों को झेलना सिखाया। पंत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकाॅर्ड की बराबरी की। उन्होंने इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकाॅर्ड की बराबरी की। इस बीच पंत ने ऋद्धिमान साहा के दस कैच के रिकाॅर्ड को तोड़ा।
sports news, Cricket news in hindi, Wicket keeper, rishabh pant, New record holder, Ms Dhoni, country hero, credit to success
आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर धोनी के रिकाॅर्ड की बराबरी करने वाले पंत ने क्रिकेट एक बेवसाइट से कहा, ‘वह (धोनी) देश का नायक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है। जब भी वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं। अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वह तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं।’
sports news, Cricket news in hindi, Wicket keeper, rishabh pant,
पंत ने कहा, ‘विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे यहां (एडीलेड) जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाए रखना सिखाया। आपको शांतचित रहकर अपना शत प्रतिशत देना होता है।’ अपने रिकाॅर्ड के बारे में पंत ने कहा, ‘मैंने कभी रिकाॅर्ड के बारे में नहीं सोचा लेकिन अपने नाम के आगे कुछ कैच लिखवाना अच्छा है। उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं।’