Sports

खेल डैस्क : चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले ही मुकाबले में तेजतर्रार शुरूआत करने वाली आरसीबी ने 1 ही रन पर 3 विकेट गंवा लिए। बेंगलुरु को कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरूआत दी थी। उन्होंने 8 चौके जड़ते हुए महज 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। लेकिन जैसे ही पांचवीं ओवर में उनका विकेट गिरा। साथ ही रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल भी चलते बने। बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 2 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि चाहर ने ग्लेनमैक्स को गोल्डन डक आऊट किया। देखें वीडियो- 

 


रहमान यही नहीं रुके। उन्होंने 12वें ओवर में वापसी करते हुए पहले विराट कोहली तो बाद में कैमरून ग्रीन को पवेलियन की राह दिखा दी। ग्रीन की विकेट के साथ ही रहमान की सीजन की पहली 10 गेंदों पर ही 4 विकेट दर्ज हो गई। हालांकि इतनी अच्छी शुरूआत को चेन्नई भुना नहीं पाई। बेंगलुरु की ओर से मध्यक्रम में अनुज रावत के साथ मिलकर दिनेश कार्तिक ने जोरदार हिट लगाईं और स्कोर 173 तक पहुंचा दिया। रहमान ने 4 ओवर मे 29 रन देकर 4 विकेट पर स्पैल खत्म किया।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस*, विराट कोहली, आरएम पाटीदार, जीजे मैक्सवेल, सी ग्रीन, केडी कार्तिक†, अनुज रावत, केवी शर्मा, एएस जोसेफ, एमजे डागर, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़*, आर रवींद्र, एएम रहाणे, डीजे मिशेल, आरए जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी†, डीएल चाहर, एम थीक्षाना, टीयू देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान