Sports

लखनऊ: वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि लंबे फार्मेट के क्रिकेट में उनकी टीम अभी नई है और इस प्रारूप में खुद को ढालने के लिए बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। 

PunjabKesari
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट से पिटने के बाद राशिद ने कहा ‘अभी हमें लंबे फार्मेट के लिये और मेहनत करनी पडेगी। हमारे बल्लेबाज मैच के दौरान संघर्ष करते दिखे। इस दिशा में हमे जल्द ध्यान देना होगा। अभी हम टेस्ट क्रिकेट में नये है। यह टीम का चौथा टेस्ट मैच था जिसमें हम अनुभवी वेस्टइंडीज के सामने थे। हम अपनी गल्तियों से सबक लेकर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में सफलता के नये आयाम स्थापित करेंगे।'

हमजा होतक की तारीफ करते हुए उन्होने कहा ‘होतक ने पिछले तीन सालों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अनुभवी नबी की कमी खल रही थी जिसे कुछ हद तक होतक ने पूरा किया। उसका भविष्य सुखद है जो अफगान टीम को मजबूती देगा। हमारा फोकस एशिया कप और टी 20 विश्वकप की ओर है और इंशाल्लाह हम इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'