Sports

जालन्धर : रांची वनडे में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 32 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में अपना पहला मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अगर यह मैच हार जाती तो भारतीय टीम 3-0 से सीरीज में अजेय लीड ले सकता था। विराट कोहली की शतकीय पारी ने भी हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की चिंता बढ़ाई लेकिन जैसे ही एडम जंपा ने कोहली को बोल्ड मारा, सभी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों के चेहरे पर हंसी तैर गई। मैच के बाद जंपा ने ऑस्ट्रेलिया के जीतने का राज खोलते हुए कहा कि हमने सामूहिक रूप से अच्छी गेंदबाजी की। 

जंपा ने कहा- विराट इस बार भी काफी तेज तर्रार थे। उनका विकेट लेना हमेशा से अच्छा अनुभव रहता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह मेरे फेवरेट बन्नी है, वह उन खिलाडिय़ों में से एक हैं जिन्हें बॉलिंग करना बेहद मुश्किल होता है। मैं थोड़ा दबाव में था, क्योंकि विराट मेरी गेंदों पर कुछ चौके लगा चुके थे। दबाव ज्यादा था तो ऐसे समय में मेरी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करनी थी। मैं इसमें कामयाब रहा। जंपा ने इसके साथ ही चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया द्वारा सीरीज में वापसी की उम्मीद भी जताई।