Sports

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज 2024 का खिताब आखिरकार उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें अपने नाम कर लिया । अब्दुसत्तारोव नें अंतिम राउंड में रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ आसानी से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , उनकी यह जीत कितनी बड़ी रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्होने 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे भारत के आर प्रज्ञानन्दा , ईरान के परहम मघसूदलू और चेक गणराज्य के थाई डाइ वान से कुल 1.5 अंक ज्यादा बनाए ।

PunjabKesari

अब्दुसत्तारोव नें 9 राउंड के बाद 2873 रेटिंग के प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 15 अंक जोड़ते हुए लाइव रेटिंग में 2765 अंक हासिल करते हुए विश्व रैंकिंग में चौंथा स्थान हासिल कर लिया है और फिलहाल 19 वर्षीय यह खिलाड़ी अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रैंकिंग पर है ।

अंतिम राउंड में भारत के प्रज्ञानन्दा नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से , डी गुकेश नें ईरान के परहम मघसूदलू से और विदित गुजराती नें और चेक गणराज्य के थाई डाइ वान से ड्रॉ खेला । अन्य खिलाड़ियों में भारत के डी गुकेश , चेक गणराज्य के डेविड नवारा और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें 4.5 अंक , पोलैंड के मार्टेस बार्तेल और जर्मनी के विंसनेट केमर नें 3.5 अंक और भारत के विदित गुजराती नें 3 अंक बनाए ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 2   GM Abdusattorov Nodirbek UZB 2744 6,5 0 5 27,50
2 9   GM Nguyen Thai Dai Van CZE 2630 5 1,5 3 21,00
3 7   GM Maghsoodloo Parham IRI 2715 5 1 3 20,00
4 5   GM Praggnanandhaa R IND 2747 5 0,5 3 21,75
5 10   GM Navara David CZE 2667 4,5 1,5 1 19,25
6 8   GM Rapport Richard ROU 2717 4,5 1 1 20,25
7 3   GM Gukesh D IND 2743 4,5 0,5 2 20,50
8 4   GM Bartel Mateusz POL 2660 3,5 0,5 1 14,75
9 6   GM Keymer Vincent GER 2738 3,5 0,5 1 14,25
10 1   GM Vidit Santosh Gujrathi IND 2747 3 0 0 14,25