Sports

नई दिल्ली : टीम इंडिया से क्रिकेट विश्व कप के अहम मैच में 36 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच निराश दिखे। उनकी यह निराश मैच खत्म होने के बाद झलकी भी। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने अंतिम 10 ओवरों में बहुत ज्यादा रन बनाए। यही चीज उनके पक्ष में चली गई। टीम इंडिया के पास गहरी बल्लेबाजी है। उनका टॉप ऑर्डर अच्छा है उसके बाद मध्यक्रम ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई। 

फिंच ने कहा कि हम बार-बार विकेट चटकाने के लिए गए लेकिन टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने खेल के तीनों वर्गों में अच्छा खेल दिखाया। इसी कारण वह हमें पीछे छोड़ गए। आप स्थिति के आधार पर विभिन्न संयोजनों की तलाश करते हैं। हम टेम्पो लेने लगे हैं; जोकि ठीक नहीं है। हम वापसी करेंगे।