खेल डैस्क : गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका दिल मोह लिया। गुवाहाटी के खचाखच भरे स्टेडियम में सारा ने अपने हिट गानों आंख मारे ओ लड़का... पर जब कमर लिहाई तो स्टेडियम में बैठे दर्शक झूम उठे। सारा ने अपने अपने कई गानों पर डांस किया और गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में अपनी जोशीली प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है कि हर स्टेडियम में अपना उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह चलन ईडन गार्डन्स में उद्घाटन समारोह से शुरू हुआ और अन्य स्थानों पर भी जारी रहेगा।








धोनी का भी हुआ सम्मान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से महेंद्र सिंह धोनी को सीजन के 18 साल पूरे होने पर विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बीसीसीआई ने बीते दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी इस तरह मोमेंटो देकर सम्मानित किया था। धोनी को जब सम्मानित किया गया तो इसके लिए माहौल विशेष था। अपने ट्वंटी 20 करियर में धोनी पहली बार गुवाहाटी के मैदान पर पहुंचे थे।
मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई ने टीम में दो बदलाव किए हैं कुरेन की जगह ओवरटन के अलावा विजय शंकर की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 तो रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इससे चेन्नई की रन गति थम गई। बता दें कि साल 2020 के बाद से चेन्नई ने कभी 175 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है।