Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी वर्ल्ड विश्व कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। काैन सी टीम किसके खिलाफ कब भिड़ेगी, यह अब साफ हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्तूबर को होगी, फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। खास बात यह है कि फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो अहमदाबाद में स्थित है। इस मैदान पर कुल 5 बड़े मैच होने हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है। आइए जानें कब-किसके खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाएंगे मैच-

वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैचों की तारीख:

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 5 अक्तूबर

भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्तूबर

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 4 नवंबर

साउथ अफ़्रीका बनाम अफ़गानिस्तान, 10 नवंबर

फाइनल मैच, 19 नवंबर 

PunjabKesari

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे। इससे पहले भारत ने 2011 में मेजबानी की थी। तब टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 12 साल बाद इतिहास दोहराने में कामयाब होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरी पाती या नहीं... इसके अलावा टीम इंडिया अपना आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। पिछले तकरीबन 10 सालों से भारतीय टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। बहरहाल, भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी।