खेल डैस्क : आईपीएल शुरू होने के बाद से भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को जबरदस्त फायदा हुआ है। अब टीम इंडिया (Team india) में जगह बनाना इतना आसान नहीं है। प्लेइंग 11 में हर क्रम के लिए 3 से 4 क्रिकेटर पहले से तैयार हैं। ऐसे में एक बार टीम से हटने वाले क्रिकेटरों के लिए दोबारा जगह बना पाना मुश्किल हो जाता है। आज, हम उन 5 भारतीय क्रिकेटरों की बात करेंगे जो जब तक टीम इंडिया के लिए खेले, जोरदार खेले। लेकिन एक खराब प्रदर्शन के कारण जैसे ही बाहर हुए उनके वापसी के रास्ते ही बंद हो गए। अब इनके सामने रिटायरमेंट दिख रही है।
1. शिखर धवन
उम्मीद थी कि शिखर धवन को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना जाना गया लेकिन उनका टीम में भी चुनाव नहीं हुआ। धवन ने भारत के लिए 167 मैचों में 6793 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक शामिल हैं। धवन ने 2015 और 2019 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। 10 दिसंबर 2022 के बाद से धवन टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।
2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम से इंडियन क्रिकेटर हटाकर सभी को चौका दिया था। भुवनेवर ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 ट्वेंटी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी 20 में डेब्यू में पहले ही गेंद पर विकेट निकालकर चर्चा बटोरी थी। वह 22 नवंबर 2022 के बाद टीम से दूर हैं।
3. इशांत शर्मा
ईशांत भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में उभरे। ईशांत ने आखिरी बार 29 नवंबर 2021 को मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए वनडे (2016) और टी20 क्रिकेट (2013) खेला था जिसे काफी साल हो गए हैं। क्योंकि टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर जैसी युवा गेंदबाज हैं, ऐसे में उनकी वापसी संभव नहीं दिख रही है।
4. दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के क्रिकेट सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उनकी ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई थी लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। कार्तिक अब 38 साल के हैं। वह ज्यादातर क्रिकेट कमेंट्री और एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनकी रिटायरमैंट जल्द आती दिख रही है।
5. रिद्धिमान साहा
साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2021 में खेले थे। ऋषभ पंत की जोरदार फार्म के कारण साहा टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए। पंत जब चोटिल हुए तो अन्य क्रिकेटरों को मौके दिए गए लेकिन साहा को भुला दिया गया।