Sports

कोलकाता : आपरेशन से उबरने के तीन महीने के बाद ही 45 वर्षीय अंजलि सारोगी ने कोलकाता मैराथन में करियर का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए रविवार को यहां अपने खिताब का बचाव किया। महिलाओं में सबसे अधिक उम्र की धाविका अंजलि ने तीन घंटे, 16 मिनट और 54 सेकेंड का समय लिया जो कि उनके पिछले साल के समय 3:30:53 से बेहतर है।

अंजलि इससे पहले पिछले महीने मुंबई मैराथन में दौड़ी थी और एमेच्योर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही थी। समीक्षा राय (4:04:40) दूसरे जबकि रश्मि सोमानी (4:15:24) तीसरे स्थान पर रही। तलानडिंग वालैंग (2:35:42) ने पुरूषों की मैराथन जीती। सूरत राज सुब्बा (2:40:22) ने दूसरा और फुलनिंगस्टार नोंगलांग (2:41:58) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

PunjabKesari

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस मैराथन के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर साल्ट लेक स्टेडियम से इस मैराथन को रवाना किया था। तेंदुलकर ने कहा, ‘हमने 4 साल पहले 1500 एथलीटों के साथ शुरुआत की थी। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि इसमें 15 हजार भागीदारों ने हिस्सा लिया जो दस गुना अधिक है।’ 

वाह्लांग और अंजलि कोलकाता मैराथन में बने विजेता
तलांडिंग वाह्लांग और अंजलि सरोगी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीत लिए। पुरुष फुल मैराथन में वाह्लांग दो घंटे 35 मिनट 42 सेकंड का समय लेकर विजेता बने। सूरत राज सुम्बा (02:40:22) को दूसरा स्थान और फूलनिंग्स्टर नोंगलांग (02:41:58) को तीसरा स्थान मिला। महिला फुल मैराथन वर्ग में अंजलि (03:16:54) को पहला, समीक्षा राय (04:04:40) को दूसरा और रश्मि सोमानी (04:15:24) को तीसरा स्थान मिला। अंजलि ने लगातार दूसरे वर्ष यह खिताब जीता और अपने समय में 15 मिनट का सुधार किया। हाफ मैराथन में मुकेश सिंह भंडारी 01:08:50 का समय लेकर विजेता बने जबकि महिला वर्ग में ज्योति सिंह 01:23:31 का समय निकालकर विजेता बनीं।