आ रहा शतरंज का महाआयोजन - 181 देश करेंगे प्रतिभागिता - 43 वां शतरंज ओलंपियाड होगा जॉर्जिया में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jul, 2018 07:04 PM

43rd world chess olympiad 2018

बातुमी ,जॉर्जिया अभी अभी सम्पन्न हुए फुटबाल विश्व कप नें दुनिया भर में दर्शको के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए और चूकी इसमें पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व होता है यह बात सभी को आपस में जोड़ती है । पर दोस्तो आने वाले सितंबर माह में दुनिया के एक और...

बातुमी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) अभी अभी सम्पन्न हुए फुटबाल विश्व कप नें दुनिया भर में दर्शको के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए और चूकी इसमें पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व होता है यह बात सभी को आपस में जोड़ती है । पर दोस्तो आने वाले माह में 23 सितंबर से 6 अक्टूबर के दौरान दुनिया के एक और सबसे बड़े खेल आयोजन की गवाह दुनिया बनेगी जब जॉर्जिया के बातुमि शहर में दुनिया के सबसे बड़े शतरंज चैंपियनशिप के लिए 181 देशो के लगभग 2000 खिलाड़ी और लगभग 1000 अधिकारी 15 दिवसीय इस आयोजन में प्रतिभागिता करेंगे । किसी भी एक खेल में 181 देशो की प्रतिभगिता अपने आप में एक विश्व रिकार्ड कायम करती है और खास तौर पर यह सही मायनों में विश्व के हर महाद्वीप का पूर्ण प्रतिनिधित्व करने वाला आयोजन होगा ।

PunjabKesari

जॉर्जिया में अभी से इसकी तैयारियां भी जोरों पर है 

PunjabKesari

बच्चो के लिए तरह तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है । 

भारत से है इस बार स्वर्ण पदक की आस

मौजूदा विश्व टीम रैंकिंग  ( पुरुष ) 
  Average GMs IMs Total Titled
1 Russia 2744 247 538 2571
2 China 2706 45 34 165
3 United States of America 2704 96 152 789
4 India 2675 51 99 352
5 Ukraine 2674 91 201 566
6 Azerbaijan 2670 24 30 150
7 Hungary 2647 56 121 482
8 France 2646 51 108 436
9 Armenia 2641 42 29 127
10 Netherlands 2638 35 93 366

पुरुष टीम - मौजूदा विश्व रैंकिंग के हिसाब से भारतीय टीम इस बार स्वर्ण पदक की विशेष दावेदार नजर आती है और टीम वर्तमान में रूस ,चीन और अमेरिका के बाद चौंथे नंबर की टीम है  पिछले बार 11वी वरीयता होते हुए भी शानदार प्रदर्शन कर चौंथे स्थान पर आने वाली भारतीय पुरुष टीम को इस बार विश्वनाथन आनंद के टीम में वापस लौटने और विदित गुजराती की बढ़ती विश्व रैंकिंग के फलस्वरूप बेहद मजबूत नजर आ रही है

PunjabKesari

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद

टीम में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद , पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती , के अलावा भास्करन अधिबन , शशिकिरण कृष्णन और सेथुरमन भी नजर आ सकते है । और टीम अपने अनुभवी कोच आरबी रमेश के निर्देशन में अपनी तैयारी भी शुरू कर चुकी है । 

भारतीय टीम और उनकी मौजूदा रेटिंग 

# Name Title Fed Rating G B-Year
 1  Anand, Viswanathan  g  IND  2768  9  1969
 2  Harikrishna, P.  g  IND  2734  1  1986
 3  Vidit, Santosh Gujrathi  g  IND  2718  9  1994
 4  Adhiban, B.  g  IND  2671  0  1992
 5  Sasikiran, Krishnan  g  IND  2666  0  1981
 6  Sethuraman, S.P.  g  IND  2657  0  1993

 

महिला टीम -  पिछले बार 5 वी वरीयता वाली भारतीय महिला टीम 5 वे स्थान पर ही रही थी पर इस बार भारतीय टीम में हुए दो बड़े बदलाव टीम के लक्ष्य की ओर इशारा करते है । कोनेरु हम्पी की टीम में वापसी नें टीम में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है जबकि हरिका द्रोणावल्ली ,तनिया सचदेव ,पद्मिनी राऊत , ईशा करवाड़े की मौजूदगी नें टीम मजबूत नजर आ रही है । एक और बात इस बार महिला टीम के कोच याक़ूब आगार्ड के साथ जमकर अभ्यास कर रही है और उम्मीद है टीम इस बार पदक जरूर लाएगी । 

 

पंजाब केसरी करेगा विशेष कवरेज - शतरंज खेल के इस विशेष आयोजन को पंजाब केसरी जॉर्जिया से कवर करेगा और आप तक भारतीय टीम और विश्व की शीर्ष टीम की हर छोटी बड़ी खास खबर लेकर आएगा । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!