मेरा भारत-मेरा परिवार है, न मोदी रुका है और न भारत… चेन्नई में बोले PM मोदी

Edited By Yaspal,Updated: 04 Mar, 2024 09:53 PM

my india is my family neither modi has stopped nor india pm modi

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की गई भाजपा की जनसभा में ‘हमारा परिवार मोदी का परिवार' नारा गूंजा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा...

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की गई भाजपा की जनसभा में ‘हमारा परिवार मोदी का परिवार' नारा गूंजा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है, जिसपर प्रतिक्रिया के तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी का परिवार हमारा परिवार' नारा लगाया। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, “हम मोदी परिवार से हैं।” मुरुगन ने नारा लगाया, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोहराया।

मुरुगन ने तमिल भाषा की महानता का संदेश दुनिया के सभी हिस्सों में पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने "परिवार के सदस्यों" से मिलने के लिए चेन्नई के दौरे पर हैं। अन्नामलाई ने कहा कि देश के सभी 142 करोड़ लोग मोदी परिवार से हैं।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है, इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अन्नामलाई ने पूछा, “यदि ऐसा है तो हम कौन हैं? क्या हम मोदी परिवार से नहीं हैं?” उन्होंने कहा, "मोदियिन कुदुम्बम नाम (हम मोदी के परिवार हैं)।" विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में शामिल पार्टियों पर निशाना साधते हुए अन्नामलाई ने कहा कि उनके लिए केवल द्रमुक परिवार और राजद परिवार हैं, जो क्रमश: गोपालपुरम परिवार और लालू प्रसाद के परिवार हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!