Sports
मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शुरूआत करते हुए सोमवार को ग्रुप ई में मुंबई को 76 रन से हरा दिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने नीतिश राणा के 37 गेंद में 74 रन की मदद से चार विकेट पर 206 रन बनाये । इसके बाद बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के तीन विकेट की बदौलत मुंबई को मात्र 130 रन पर आउट कर दिया ।
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 23 और हितेन दलाल ने 24 रन बनाये । दोनों ने पहले चार ओवर में 38 रन जोड़े । धवन हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके । एक समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 56 रन था ।
हिम्मत सिंह (32 गेंद में 53 रन) और राणा ने हालांकि तीसरे विकेट के लिये 122 रन जोड़कर दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाया । राणा ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये जबकि सिंह ने तीन चौके और चार छक्के जड़े ।

मुंबई की आधी टीम 52 रन पर पवेलियन लौट गई । मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) , आदित्य तारे (3), सूर्यकुमार यादव (सात) , सिद्धेश लाड (चार) और सरफराज खान (15) सस्ते में आउट हो गए ।
हरफनमौला शिवम दुबे ने 42 गेंद में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिये ।

एक अन्य मैच में हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को छह विकेट से मात दी ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।