Gadgets

बिजनेस डेस्क: Realme ने चीन में 16 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन Realme 10S लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन का टिजर लॉन्च किया था, जिसे देखकर यह लग रहा था कि यह फोन मार्केट में आते ही धमाल मचा देगा और अब ऐसा होने भी जा रहा है। Realme 10S एक किफायती रेंज का फोन है। कंपनी ने हाल ही में Realme 10 Pro Plus 5G,  10 Pro 5G, 10 5G और 10 4G को दुनिया में कई मार्केट्स में उतारा है, लेकिन भारत में सिर्फ इसका प्रो मॉडल ही उपलब्ध है। अब Realme 10S के लॉन्च के बाद लगता है कि यह फोन जल्दी ही भारतीय मार्केट में पहुंचने वाला है। हालांकि, कंपनी अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
 
Realme 10s की कीमत 

Realme 10s (8GB RAM + 128GB) की कीमत चीन में 1,099 Yuan, जो भारतीय राशि के अनुसार 13,053 रुपये है।

Realme 10s (8GB RAM + 256GB) की कीम चीन में 1,299 Yuan और भारत में इसकी कीमत लगभग 15,429 रुपये होगी । 

यह फोन दो कलर्स में उपलब्ध होगा 

कलर Streamer Blue 

कलर Crystal Black 

Specification and Features

Realme 10S में 6.6 इंच के साथ की IPS LCD डिस्प्ले में आता है। इसकी रेजोल्यूशन FHD+(फुल एचडी) 1080x2408 पिक्सल है। फोन के राइट साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध करवाया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Octa-core Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा में इस स्मार्टफोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का एक कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा उपलब्ध है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा  है। 
 
Dimensions

लंबाई 164.4mm
चौड़ाई 75.1mm
मोटाई 8.1mm
वजन 191 ग्राम है।

Battery 

इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती। 

Storage

इसमें 8GB तक RAM और 128 GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। 

यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। 

फोन Dual sim support, WI-FI, Bluetooth 5.2, GPS, USB-c port और 3.5mm Audio जैक दिया गया है।