Football

लिवरपूल : लिवरपूल ने क्लब में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण आर्सनल के खिलाफ बृहस्पतिवार को होने वाला इंग्लिश लीग कप सेमीफाइनल स्थगित करने का अनुरोध किया है। खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच कोरोना के नये मामले आने से पहला अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया। इसके अलावा लिवरपूल के कई खिलाड़ी चोटों से प्रभावित हैं और सादियो माने तथा मोहम्मद सालाह अफ्रीकी कप आफ नेशंस खेलने जा चुके हैं जिससे टीम के पास खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है। इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा कि हालात की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

NO Such Result Found