Entertainment

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया में कई नामचीन एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन इस बार चमक बटोरी है कृति सेनन ने। मेहनत, टैलेंट और खूबसूरती के दम पर कृति ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में IMDb की ‘टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड’ की लिस्ट में कृति पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और करीना कपूर जैसी दिग्गज हसीनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है।

कृति सेनन ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, बोलीं- मैंने बहुत ऑडिशन दिए हैं,  लेकिन..... | Kriti Sanin remember her struggle day and her manager was once  told her to take

 इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर
दिल्ली में जन्मी कृति सेनन ने शुरुआत इंजीनियरिंग से की थी। एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनका असली पैशन एक्टिंग और मॉडलिंग है। यही जुनून उन्हें मायानगरी मुंबई तक खींच लाया।

हीरोपंती से मिला पहला ब्रेक
कृति ने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने दिलवाले, राब्ता, लुका छुपी, बरेली की बर्फी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों से अपनी पहचान मजबूत की। कृति को अब तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

₹84 करोड़ का पेंटहाउस खरीदने वाली कृति सेनन के पास है कितनी दौलत? ऐसे करती  हैं कमाई | Kriti sanon net worth earnings 84 crore penthouse

ग्लोबल स्टारडम और नए प्रोजेक्ट्स
कृति की लोकप्रियता अब भारत से निकलकर ग्लोबल लेवल तक पहुंच चुकी है। IMDb की इंटरनेशनल लिस्ट में एंट्री इसका सबसे बड़ा सबूत है। हाल ही में वह शॉर्ट फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं, जिसे ओटीटी पर शानदार रिस्पॉन्स मिला।
वहीं, इस वक्त कृति साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।