Chandigarh

चंडीगढ़ (साजन): चंडीगढ़ की हाईटेक सीट पर इस बार युवा मतदाताओं ने प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। यहां पर इस बार साढ़े नौ हजार युवाओं ने पहली बार वोटिंग की है। इस बार शहर में 15 हजार से अधिक युवा वोटर बने हैं। 

 

इलैक्शन कमीशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पोलिंग बूथ नंबर 365, 366, 367 और 368 पर सबसे अधिक युवाओं की वोटिंग रिकॉर्ड की गई। पिछले कई चुनावों के कई रिकार्ड यहां टूटे हैं। 

 

इसके अलावा बूथ नंबर 365, 623, 366, 572, 367, 515, 368, 454, 376, 402, 377, 150, 236, 225, 257 और बूथ नंबर 261 में बड़ी तादाद में युवाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ नंबर 370 में 146, बूथ नंबर 351 में 102 युवाओं की वोटिंग औसत रही है। 

 

इसी तरह बूथ नंबर 25 में 105 युवाओं ने व बूथ नंबर 553 में 130 युवाओं ने वोटिंग की। अन्य कई बूथों पर कहीं पर 50 तो कहीं पर 10 युवाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।