Sports

सेंचुरियनः भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज बन गए। भारत ने यह सीरीज 5-1 जीती।  विराट ने शुक्रवार को आखिरी मैच में नाबाद 129 रन की पारी खेलकर भारत को आठ विकेट से जीत दिला दी। विराट को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।   

विराट ने छह मैचों की सीरीज में तीन शतक, 186.00 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये जो एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया सर्वाधिक रन है। विराट के असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।

ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन-
पहला वनडे- 112 रन, गेंदें 119, चाैके 12

दूसरा वनडे- 46 रन, 50 गेंदें, चाैके 4, छक्का 1

तीसरा वनडे- 160 रन, 159 गेंदें, 12 चाैके, 2 छक्के

चाैथा वनडे- 75 रन, 83 गेंदें, 7 चाैके, 1 छक्का

पांचवां वनडे- 36 रन, 54 गेंदें, 2 चाैके

छठा वनडे- 129 रन, 96गेंदें , 19 चाैके, 2 छक्के