Sports

नई दिल्ली(राहुल): श्रीलंका के खिलाफ चल रहे यहां के कोटला मैदान में तीसरे आैर सीरीज के अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली। वह 156 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर माैजूद हैं। शतक के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। आइए डालें एक नजर-

1. बने पांच हजारी
कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर चौके के साथ 25 रन के आंकडे को पार करते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की। 

2. द्रविड़ को छोड़ा पीछे
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती 5 हजार रन 108 पारियों में पूरे किए थे। वहीं कोहली ने यह कारनामा 105वीं पारी में ही कर दिखाया। भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 5 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है जिन्होंने 95 पारियों में इस आंकडे को छुआ है।
PunjabKesari
3. बताैर कप्तान 3 हजार रन 
कोहली बताैर कप्तान 3 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले आैर दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 3 हजार रन बनाए। इस मामले में पहले नंबर पर आॅस्ट्रेलिया के डाॅन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 37 पारियों में बताैर कप्तान 3 हजार रन बनाए थे। 

4. सबसे तेज 16 हजार रन
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ते 16 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का 363 पारियों का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। सचिन ने 16000 अंतरराष्ट्रीय रनों के लिए 376 पारियां खेली थीं।
PunjabKesari
5. सबसे कम पारियों में 20 टेस्ट शतक जमाने में पांचवें नंबर पर 
सबसे कम पारियो में सबसे तेज 20 टेस्ट शतक लगाने के मामले में कोहली पांचवें नंबर पर आ गए हैं। डाॅन ब्रैडमैन ने 55 पारियों, सुनील गावस्कर 93, मैथ्यू हेडन 95, आैर स्टीव स्मिथ 99 पारियों में 20 टेस्ट शतक जमा चुके हैं। 

6. 2 बार तीन पारियों में लगाए लगातार शतक
कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो बार तीन लगातार पारियों में शतक लगाए हों। इससे पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में लगातार तीन शतक (115, 141, 147 ) जमाए थे अब 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक (104*, 213, 100*) लगाए।

7. घरेलू मैदान में पहला शतक
घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में यह उनका पहला शतक है। कोहली ने अपना शतक 110 गेंद में और अर्धशतक 52 गेंद में पूरा किया जो उनके करियर की सबसे तेज शतक और अर्धशतक में से है।