Sports

भुवनेश्वर: भारत की हाकी विश्व लीग क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम पर पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत को अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार देते हुए भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि टीम लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रही है। दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। भारत ने सडन डेथ तक खिंचे मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया।   

मारिन ने मैच के बाद कहा, ‘‘बेल्जियम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ आज जिस तरह का खेल हमने दिखाया उससे मैं काफी खुश हूं। हमारे खेल में निरंतर निखार आ रहा है और उसका एक नमूना आज देखने को मिला। यह हमारा (इस टूर्नामेंट में) अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ’’  


पेनल्टी शूट आउट में पिछले दिनों की गई कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह भी पेनल्टी कार्नर पर अच्छे प्रदर्शन से खुश थे। मनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने पेनल्टी कार्नर पर गोल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी और आज यह मैच में भी दिखा। पेनल्टी कार्नर पर प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं। ’’  उन्होंने हालांकि अपने खिलाडिय़ों को आगाह किया कि वे जीत की खुमारी में नहीं रहें और सेमीफाइनल पर ध्यान केंद्रित करें।