Sports

मुंबईः मुंबई सिटी एफसी आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में उस मुकाम पर खड़ी है, जहां जीत उसकी आगे के सफर की कहानी लिखेगी और हार उसे इस सीजन से बाहर कर देगी। बीते सीजन में लीग स्तर पर सबसे ऊपर रहने वाली टीम इस सीजन में अभी सातवें स्थान पर है और उसका भविष्य अधर में है। इसके बावजूद मुंबई ने आगे जाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसके लिए उसे हालांकि अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे और इसकी शुरुआत उसे गुरुवार को नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को हराकर करनी होगी। मुंबई अपने आगे के सभी तीन मैच जीत भी जाता है तो भी उसका भविष्य दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। उसके खाते में अधिकतम 29 अंक होंगे। 

कोच एलेक्सडेंजर गुइमारेस ने कहा उम्मीद बाकी रहना अच्छी बात है
आंकड़ों के लिहाज से इतने अंक आगे जाने के लिए पर्याप्त हैं लेकिन इसके लिए एफसी गोवा, केरल ब्लास्टर्स, चेन्नयन एफसी और जमशेदपुर एफसी को अपने बाकी के मैचों मे अप्रत्याशित परिणाम देखने होंगे। मुंबई के कोच एलेक्सडेंजर गुइमारेस ने मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, उम्मीद बाकी रहना अच्छी बात है। हम जानते हैं कि हमारे आगे जाने की संभावना है और इसके लिए हमें जीत चाहिए तथा हम इसकी शुरुआत एक ऐसी टीम को हराकर करना चाहेंगे, जिसने इस सीजन में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन वह अपेक्षित परिणाम नहीं हासिल कर सकी है। मैं उम्मीद करता हूं कि गुरुवार को हम अपने लिए एक मैच जीतेंगे। यह हमारी लड़ाई के जारी रहने के साथ-साथ हमारे प्रशंसकों के लिए एक तोहफा भी होगा।
PunjabKesari
नार्थईस्ट की टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर
मुंबई का घर में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे लगातार चार मैचों में हार मिली है। जमशेदपुर और एफसी पुणे सिटी के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार ने उसकी उम्मीदों पर कुठाराघात किया था लेकिन इस टीम ने एटीके अपने अंतिम मैच में हराते हुए अपनी उम्मीदों को फिर से जिंदा किया था। दूसरी ओर, नार्थईस्ट की टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। उसने 16 मैच खेले हैं और अगर वह अपने आगे के दो मैच जीत भी जाती है तो उसके अधिकतम 17 अंक होंगे और वह तालिका में अपनी स्थिति थोड़ा बेहतर कर सकती है लेकिन उसे अंतिम-3 में ही रहना होगा, यह तय है। नार्थईस्ट टीम हालांकि 2014 सीजन की तरह इस साल भी अंतिम स्थान पर रहने से बचना चाहेगी। 

हाइलैंड्र्स की टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल
नार्थईस्ट एफसी के सहायक कोच एल्को शाटोरी ने कहा, एक ऐसे मैच की तैयारी काफी कठिन होती है, जिसके बाद भी हमारे लिए कोई उम्मीद न दिख रहा हो। ऐसे में खिलाडिय़ों को प्रेरित करना कठिन होता है लेकिन हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लिहाजा हम खुलकर खेलेंगे। हाइलैंड्र्स नाम से मशहूर इस टीम की एक समस्या यह भी है कि इसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे। शाटोरी ने कहा कि चोटिल स्ट्राइकर मार्सिन्हो इस मैच में नहीं खेलेंगे जबकि सेंट्रल डिफेंडर जोस गोनकाल्वेस और सैम्बीन्हा तथा होलीचरण नारजारे के के भी खेलने की उम्मीद कम ही है।