Sports

नई दिल्लीः यहां के फिरोजशाह कोटला में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में खूब रन बरसाए। उन्होंने भारत की पहली पारी के 536 रनों के जवाब में 135.3 ओवर में 373 रन बनाए। लेकिन जब दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की बारी आई तो उन्होंने फिर से बढ़ते प्रदूषण की शिकायत करना शरु कर दी। 
PunjabKesari
जब भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो मेहमान टीम के करीब सात खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समाराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा शामिल हैं। हालांकि विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के अलावा लकमल ने मास्क नहीं पहने थे। लकमल ने 10वें ओवर में मैदान पर वापसी की। 
PunjabKesari
इससे पहले लकमल छठे ओवर में उल्टी के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में भी श्रीलंका के पांच से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर उतरे थे। हालांकि श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान मास्क नहीं पहना था।