Sports

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश पर पिछले साल मुंबई में एक सेलिब्रिटी चैरिटी फुटबॉल मैच खेलने पर 15 दिन का प्रतिबंध लगाया है और साथ ही उन्हें 12 महीने के प्रोबेशन पर रखा गया है जिसमें उन्हें हॉकी इंडिया की आचार संहिता का पालन करना होगा। हॉकी इंडिया ने वीरवार को कहा- श्रीजेश ने उसकी अनुमति के बिना मुंबई में एक सेलिब्रिटी चैरिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि श्रीजेश उस अवधि के दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उस समय वह घुटने की गंभीर चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे जो उन्हें मई में सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट 2017 में लगी थी। उनका फुटबॉल मैच में खेलने का फैसला हॉकी इंडिया की खिलाडिय़ों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन था, इसलिए उन पर 15 दिन का निलंबन लगाया गया जो पांच जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही उन्हें 12 महीने के प्रोबेशन पर भी रखा गया है जिसमें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह हॉकी इंडिया की आचार संहिता का पूरी तरह पालन करें।