Sports

मैड्रिडः विश्व के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल को अगले महीने वेलेंशिया में जर्मनी के खिलाफ डेविस कप वल्र्ड ग्रुप क्वार्टर फाइनल के लिए स्पेन की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।  31 साल के नडाल ने पांच बार की विजेता स्पेन को वर्ष 2016 में भारत में जीत के साथ विश्व ग्रुप में लौटने में मदद की थी। 

लेकिन उसके बाद से वह स्पेन की राष्ट्रीय टीम में नहीं खेले हैं। नडाल को कप्तान सर्जेई ब्रुगुएरा के साथ टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा पाब्लो कारीनो बुस्ता, राबर्टाे बतिस्ता अगुत, डेविड फेरर और फेलिसियानो लोपेका जैसे मजबूत खिलाड़ियों को डेविस कप टीम में शामिल किया गया है।  

16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद चोट के कारण हट गये थे। वह फिर फरवरी में मैक्सिको ओपन में भी नहीं खेले थे और लगातार पांच टूर्नामेंटों से बाहर रहे। डेविस कप क्वार्टरफाइनल छह से आठ अप्रैल तक खेला जाना है।