Sports

हैमिल्टनः इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के मैच में दो रन से रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन बावजूद इसके वह फाइनल में प्रवेश करने की जंग हार गया। रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड की रन रेट 4 मैचों में 1 जीत के साथ -1.036 रही, जबकि न्यूजीलैंड की इतने ही मैचों में 1 जीत के साथ -0.873 रही। इसके आधार पर न्यूजीलैंड फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा आैर अब उसका सामना आॅस्ट्रेलिया से 21 को आॅकलैंड के इर्डन पार्क में फाइनल मैच के लिए होगा। 

मोर्गन ने खेली 80 रनों की पारी
न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने डेविड मलान(53) आैर कप्तान इयोन मोर्गन(80) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदाैलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की ओपनर जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई आैर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 78 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड का पहला विकेट काॅलिन मुनरो के रूप में गिरा, लेकिन वह 21 गेंदों में 3 चाैकों आैर 7 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेलकर मैच में पकड़ बना गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में नाकाम साबित रहे। 
PunjabKesari

अंतिम ओवर में चाहिए थे 12 रन
मुनरो के अलावा ओपनर मार्टिन गुप्टिल 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेल गए। ऐसा लग रहा था कि मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर मैच को फंसा दिया। अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को 12 रनों की जरूरत थी, पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाॅम कुरान ने 10 रन खर्च कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को 192 रनों पर रोक दिया आैर मैच 2 रन रहते अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के शेष 6 विकेट बचे थे। मैन आॅफ द मैच का खिताब इयोन मोर्गन को साैंपा गया। उन्होंने 4 चाैकों आैर 6 छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली। 
PunjabKesari

दोनों टीमों का गेंदबाजी प्रदर्शन-
न्यूजीलैंड के गेंदबाज-

ट्रेंट बोल्ट- 4 ओवर, 50 रन, 3 विकेट
मिचेल सेंटनर- 2 ओवर, 32 रन, 0 विकेट
टीम साउथी- 4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट
ग्रैंड गोम- 4 ओवर, 32 रन, 1 विकेट
केन विलियमसन- 1 ओवर, 16 रन, 0 विके
इश सोढी- 4 ओवर, 31 रन, 1 विकेट
काॅलिन मुनरो- 1 ओवर, 11 रन, 0 विकेट (इंग्लैंड को 7 विकेट पर 194 रनों पर रोका)

इंग्लैंड के गेंदबाज-
डेविड विली- 3 ओवर, 33 रन, 0 विकेट
टाॅम करान- 3 ओवर, 32 रन, 1 विकेट
क्रिस जोर्डन- 4 ओवर, 41 रन, 0 विकेट
आदिल रशीद- 4 ओवर, 22 रन, 1 विकेट
लियाम डावसन- 4 ओवर, 27 रन, 1 विकेट
डेविड मलान- 2 ओवर, 27 रन, 1 विकेट ( न्यूजीलैंड को 4 विकेट पर 192 रनों पर रोका)

BY- Rahul