Sports

नई दिल्ली : रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट कोहली के नाम पर एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह रिकॉर्ड है भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे स्कोर बनाने की सूची में पांचवें स्थान पर आना। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांड्र्स के मैदान में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 75 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम सबसे कम पारियों में 9 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
भारत की ओर से 334 वनडे खेलकर अजहरुद्दीन ने 36 की औसत के साथ 9378 रन बनाए हैं। लेकिन कोहली ने केवल 205 मैच में ही अजहरुद्दीन का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में 34 शतक और 46 अर्धशतक लगाने वाले कोहली के आगे अब सिर्फ एमएस धोनी चल रहे हैं। धोनी उनसे सिर्फ 330 रन आगे हैं। पहले नंबर पर 18426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर बने हुए हैं। उनके बाद सौरव गांगुली 11221 का नंबर है। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ 10768 हैं।