Sports

नई दिल्लीः अगर बात की जाए अंडर-19 क्रिकेट की तो नौजवान खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, इसी से इनका भविष्य तय होगा कि ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आगे बढ़ पाते हैं या नही। लेकिन क्या आपको पता है कि अंडर-19 के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकाॅर्ड किस खिलाड़ी के नाम है? आप यकीनन आॅस्ट्रेलिया के जेसन रैल्स्टन का प्रदर्शन याद करेंगे। जेसन ने अंडर-19 क्रिकेट में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलते हुए 15 रन देकर 7 विकेट लिए थे। लेकिन ऐसा नही है अगर बात करें अंडर-19 की तो ये रिकाॅर्ड एक भारतीय गेंदबाज के नाम है। इस रिकाॅर्ड को अपने नाम करने वाले और कोई नही इरफान पठान है जिन्होंने 4 नवंबर 2003 को बंगलादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे। ऐसे ही 10 खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए-

1. इरफान पठान(भारत)- 2003 में बंगलादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट

2. जेसन रैल्स्टन(आॅस्ट्रेलिया)- 2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट

3. अजंता मेंडिस(श्रीलंका)- 2002 में जिम्बाब्बे के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट

4. मुजीब ज़द्रन(अफगानिस्तान)- 2017 में बंगलादेश के खिलाफ 19 देकर 7 विकेट

5. ट्रेंट बोल्ट(न्यूज़ीलैंड)- 2008 में मलेशिया के खिलाफ 20 रन देकर 7 विकेट

6. जस्टिन बिशप(इंग्लैंड)- 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन देकर 7 विकेट

7. राहुल विश्वकर्मा(नेपाल)- 2012 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट

8. वेन पार्नेल(दक्षिण अफ्रीका)- 2008 में बंगलादेश के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट

9. अबू नचिम अहमद(भारत)- 2007 में बंगलादेश के खिलाफ 9 रन देकर 6 विकेट

10. शाहीन शाह अफरीदी(पाकिस्तान)- 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 15 रन देकर 6 विकेट