Sports

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ(आईओए) ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने जा रहे 222 सदस्यीय भारतीय दल के लिए गुरूवार को यहां राजधानी दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय एथलीटों को राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन की हौंसला अफकााई के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

कई भारतीय खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने के लिए पहले ही आस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।

भारत आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपना 222 सदस्यीय दल उतार रहा है जहां खिलाड़ी 15 विभिन्न खेलों में पदक हासिल करने के लिए उतरेंगे। इसमें भारोत्तोलन, कुश्ती, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, लॉन बॉल, मुक्केबाकाी, टेबल टेनिस, पैरा स्पोट्स आदि शामिल हैं। कई भारतीय खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने के लिए पहले ही आस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।  ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने इस मौके पर कहा मुझे अपना सबसे अच्छे खिलाड़यिों का यह दल आस्ट्रेलिया रवाना करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है। हमें यकीन है कि ये खिलाड़ी देश का नाम रौशन करेंगे।