करूण नायर और मनीष पांडे को भारत A टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jun, 2017 01:14 PM

india a captain manish pandey to lead india a teams in south africa

सीनियर खिलाड़ी करूण नायर और मनीष पांडे को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए क्रमश: भारत ए की अनिधिकृत टैस्ट और वनडे टीमों के लिए कप्तान चुना गया...

नई दिल्ली: सीनियर खिलाड़ी करूण नायर और मनीष पांडे को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए क्रमश: भारत ए की अनिधिकृत टैस्ट और वनडे टीमों के लिए कप्तान चुना गया।   

भारत ए की टीम आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ एक दिवसीय तिर्कोणीय सीरीज के बाद मेजबानों के खिलाफ 4 दिवसीय दो मुकाबले खेलेगी।  दौरा 26 जुलाई को ग्रोनक्लोफ में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तिर्कोणीय सीरीज के एक दिवसीय मैच के साथ शुरू होगा।   करूण और जयंत यादव दो मौजूदा भारतीय खिलाड़ी दोनों टीम में हैं जबकि पांडे चोट से वापसी कर रहे हैं।   

वनडे सीरीज की टीम में आईपीएल और घरेलू सीमित ओवरों (विजय हजारे ट्राफी) में शानदार प्रदर्शन खिलाडयिों जैसे कुणाल पंड्या, रिषभ पंत, बासिल थम्पी, मोहम्मद शिराज और सिद्धार्थ कौल मौजूद हैं। वहीं दूसरी इओर चार दिवसीय (प्रथम श्रेणी) टीम में रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले और सत्र के शीर्ष स्कोरर प्रियांक पंचाल, ईशान किशन, सुदीप चटर्जी, अंकित बावने और शाहबाज नदीम शामिल है।  प्रथम श्रेणी टीम में भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा रहने वाले अभिनव मुकुंद भी मौजूद हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!